
UP News: बांदा में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, वीडियो वायरल....
UP News: उत्तर प्रदेश में अपराध नियंत्रण के दावे एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं। ताजा मामला बांदा जिले का है, जहां दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा है। पीड़ित बबलू ने आरोपी लवकेश राजपूत से 1.5 लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन समय पर रकम वापस नहीं कर सका। इसी को लेकर लवकेश ने अपने साथियों के साथ बबलू को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा और फिर कार में घसीटकर फरार हो गए।
UP News: घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बबलू की तलाश में टीम को मध्य प्रदेश के छतरपुर रवाना किया गया है, जहां आरोपी लवकेश का गांव स्थित है। चूंकि मामला उत्तर प्रदेश का है, इसलिए यूपी पुलिस छतरपुर पुलिस के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार कर वापस लाएगी। बांदा जिला उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित है, जिससे पुलिस के लिए अपराधियों तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस हाई-प्रोफाइल अपहरण कांड की जांच में जुटी है।