
UP News : बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक बार फिर दो लोगों की जान ले ली। रामनगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर के पास लोहे के विद्युत पोल में करंट उतरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हाल ही में हुए करंट हादसे की पुनरावृत्ति जैसा है, जिससे प्रशासन और बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
UP News : जानकारी के अनुसार, दिनभर से हो रही लगातार बारिश के कारण लोधेश्वर महादेव मंदिर के समीप एक लोहे के विद्युत पोल में करंट उतर गया। इस हादसे में गोबरहा गांव निवासी 30 वर्षीय संजय और गुलरिहा गांव निवासी 30 वर्षीय हौसला की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
UP News : घटना की सूचना मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के कारण बिजली के तारों और पोल में करंट फैल गया, जिसे समय रहते ठीक नहीं किया गया।
UP News : यह हादसा अवसानेश्वर महादेव मंदिर में 28 जुलाई 2025 को हुए करंट हादसे की याद दिलाता है, जहां बिजली के तार टूटकर टीन शेड पर गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हुए थे। उस घटना के बाद भी बिजली विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिसके परिणामस्वरूप यह नया हादसा सामने आया है।