UP News
UP News : गाजियाबाद : साहिबाबाद थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके में सोमवार दोपहर उस वक्त कोहराम मच गया जब एक फैक्ट्री की पुरानी जर्जर दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। दोपहर का खाना खा रहे चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इनमें दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
UP News : हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर फैक्ट्री के पास खाली प्लॉट में बैठकर खाना खा रहे थे। यह जगह उनके लिए रोज का लंच स्पॉट थी, क्योंकि पास में कोई छांव या सुरक्षित स्थान नहीं था। ऊपर से फैक्ट्री की सालों पुरानी दीवार कभी भी गिरने की स्थिति में थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दीवार की जर्जर हालत की शिकायत कई बार फैक्ट्री मालिक से की गई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
UP News : सूचना मिलते ही साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतका महिलाओं के शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि दीवार की मरम्मत क्यों नहीं की गई और मजदूरों के लिए सुरक्षित बैठने की जगह क्यों नहीं दी गई।
UP News : इलाके में गुस्सा इस कदर है कि लोग सड़क पर उतर आए और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि गरीब मजदूरों की जान सिर्फ इसलिए चली गई क्योंकि मालिक को उनकी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं था। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह हादसा एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






