
UP News
UP News : गोरखपुर। विजयादशमी के पावन अवसर पर बाबा गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर में भव्य विजय शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने ‘जय श्री राम’ के नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोभायात्रा में शामिल होकर प्रभु श्रीराम को नमन किया और अपने संबोधन में सनातन धर्म और स्वदेशी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता में रहते हुए प्रभु राम और श्रीकृष्ण के अस्तित्व को नकारते थे, लेकिन आज सनातन धर्म भारत के गौरव को पुनर्जनन दे रहा है।
UP News : चराचर जगत की सुरक्षा
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, “विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। सनातन धर्म केवल एक पूजा पद्धति नहीं, बल्कि चराचर जगत की सुरक्षा की गारंटी है। प्रभु श्रीराम का जीवन हमें मर्यादा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने कुछ लोगों की मानसिकता पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब कुछ लोग सत्ता में थे, वे कहते थे कि राम और श्रीकृष्ण हुए ही नहीं। वे भारत के वैभव को कमजोर करने की कोशिश करते थे। लेकिन प्रभु राम ने मर्यादा और सत्य का पाठ पढ़ाया, जिसका प्रभाव आज भी है।”
UP News : रामलीला का वैश्विक प्रभाव
सीएम योगी ने बताया कि रामलीला का वैश्विक स्तर पर व्यापक प्रभाव रहा है। “पिछले कुछ समय में 66 करोड़ लोगों ने रामलीला के कार्यक्रम देखे। कोरोना काल में भी रामायण सबसे लोकप्रिय रही। यह सनातन धर्म की ताकत और प्रभु राम के प्रति लोगों की आस्था को दर्शाता है।” उन्होंने मां गंगा और सनातन धर्म की जय का उद्घोष करते हुए सभी आयोजन समितियों को बधाई दी।
UP News : स्वदेशी अपनाने का संकल्प
विजयादशमी को संकल्प का दिन बताते हुए सीएम योगी ने कहा, “आज हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम स्वदेशी को अपनाएंगे और अपने घरों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे।” उन्होंने स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का मार्ग है।
UP News : भव्य विजय शोभायात्रा
गोरखपुर में निकली विजय शोभायात्रा में भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और भक्ति भजनों के साथ प्रभु राम की स्तुति में डूबे रहे। शोभायात्रा के बाद रावण दहन का आयोजन भी किया गया, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बना। सीएम योगी ने इस अवसर पर सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और सनातन धर्म के मूल्यों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।