UP News
UP News : प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज पहुंचकर 3 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले-2026 की तैयारियों का जायजा लिया और श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस बार मेला क्षेत्र को 2024 के मुकाबले बढ़ाकर 800 हेक्टेयर किया गया है और अनुमान है कि डेढ़ महीने के दौरान संगम तट पर 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे। सीएम ने कहा, “माघ मेला इस बार 15 दिन पहले शुरू हो रहा है। पौष पूर्णिमा (3 जनवरी), मकर संक्रांति (15 जनवरी), मौनी अमावस्या (18 जनवरी), बसंत पंचमी (23 जनवरी), माघी पूर्णिमा (1 फरवरी) और महाशिवरात्रि (15 फरवरी) जैसे प्रमुख स्नान पर्व होंगे।”
UP News : मुख्यमंत्री ने बताया कि मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सभी विभागों को जोड़ा गया है। सिंचाई विभाग जलस्तर बनाए रखेगा, बिजली विभाग 25 अस्थायी सब-स्टेशन और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा, जबकि लोक निर्माण विभाग सात अस्थायी पुल बनाएगा। पेयजल के लिए जल निगम 242 किलोमीटर पाइपलाइन और 85 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाएगा ताकि गंगा-यमुना में एक बूंद भी दूषित जल न जाए। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो 20-20 बेड वाले अस्पताल, 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पांच-पांच आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सालय और 50 एंबुलेंस तैनात रहेंगी।
UP News : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए मेला क्षेत्र में 17 थाने, 42 पुलिस चौकियां, 20 दमकल गाड़ियां, सात अग्निशमन चौकियां और 20 अग्निशमन टावर बनाए जाएंगे। एक जल पुलिस थाना और चार जल पुलिस उप-नियंत्रण कक्ष भी रहेंगे। एआई आधारित 400 सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। यातायात व्यवस्था के लिए 42 पार्किंग स्थल और 3,800 बसों का संचालन होगा। नगर विकास विभाग हजारों शौचालय और स्ट्रीट लाइट लगाएगा, जबकि भव्य ‘टेंट सिटी’ भी तैयार की जा रही है।
UP News : सीएम योगी ने विश्वास जताया कि इस बार का माघ मेला नई ऊंचाइयों को छुएगा और इसे पूरी दिव्यता व भव्यता के साथ संपन्न कराया जाएगा। दौरे के दौरान उन्होंने संगम नोज पर मां गंगा की आरती उतारी और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर मेले की सफलता की कामना की।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






