गोंडा में बोलेरो नहर में पलटी, 11 लोगों की मौत, चार घायल, पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु
UP News: गोंडा। Gonda Bolero Nahar Accident। यूपी के गोंडा जिले में रविवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया जब पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी नहर में जा गिरी। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी व डीएम पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं।
UP News: कैसे हुआ हादसा
घटना सुबह उस समय हुई जब मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और मित्रों के साथ बोलेरो गाड़ी से गोंडा के प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही गाड़ी पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग के पास रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के करीब पहुंची, वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया।
UP News: 15 में से 11 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत
बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी नहर में पलटी, पानी के तेज बहाव और वाहन के अंदर फंसे होने के कारण 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इटियाथोक थाना अध्यक्ष केजी राव ने बताया कि अब तक 11 शवों को नहर से बरामद किया गया है जबकि चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है।
UP News: प्रशासन ने शुरू किया राहत कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही गोंडा के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके के लिए रवाना हुए। एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, वहीं घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






