
UP News
UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक हकीम के घर से भारी मात्रा में हथियार और संदिग्ध सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया है। इलाज के नाम पर वर्षों से क्लीनिक चला रहे हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला के ठिकाने से राइफल, पिस्टल, तमंचे, एयरगन और 140 कारतूस बरामद किए गए हैं। गुरुवार देर शाम की गई इस कार्रवाई ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की आतंकी एंगल और अवैध हथियारों की तस्करी के दृष्टिकोण से जांच कर रही है।
UP News: गुप्त सूचना पर तीन थानों की संयुक्त छापेमारी
मलिहाबाद, माल और रहीमाबाद थानों की संयुक्त टीम ने यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की। मिर्जागंज गांव में स्थित हकीम के घर पर की गई इस कार्रवाई में बरामद सामग्री में शामिल हैं: 1 राइफल, 3 पिस्टल, 3 देसी तमंचे, 9 एयरगन, 140 कारतूस बारहसिंगा की खाल और अन्य औजार बरामद हुए हैं।
UP News: क्लीनिक के पीछे चल रहा था असलहों का अड्डा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सलाहुद्दीन पहले मलिहाबाद डाकघर के सामने एक हकीमी क्लीनिक चलाता था, लेकिन बीते कुछ समय से उसकी गतिविधियां संदेह के घेरे में थीं। जब छापेमारी हुई, तो घर से एक युवक ओवैश और दो महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान इलाके के 500 मीटर दायरे को सील कर दिया गया और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
UP News: आतंक या तस्करी? सभी पहलुओं से जांच
डीसीपी गोपाल चौधरी और एसीपी विनीत सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी हथियारों की जानकारी देने में असमर्थ रहे, जिससे शक और गहरा हो गया है। बरामद सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस इस बात की तह तक जाने की कोशिश में है कि ये हथियार आतंकी गतिविधियों के लिए रखे गए थे, या किसी अवैध नेटवर्क का हिस्सा हैं।
UP News: केस दर्ज, हकीम की भूमिका पर बड़ा सवाल
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और सलाहुद्दीन समेत हिरासत में लिए गए सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.