UP News: लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार सामाजिक समावेशन और समान विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (PM-AGY) के तहत वर्ष 2025-26 तक 40 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति (SC) आबादी वाले 12,492 गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों की न्यूनतम जनसंख्या 500 रखी गई है, ताकि योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंच सके।
UP News: इन चयनित गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्रामीणों को सरकार की हर जनकल्याणकारी योजना से जोड़ा जाएगा। प्रमुख कार्यों में बेहतर पेयजल व्यवस्था, विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण, सोलर व स्ट्रीट लाइट की स्थापना, बोरवेल, डिजिटल लाइब्रेरी, ट्रांसफॉर्मर, मोटर शेड, शवदाह गृह और पाइपलाइन एक्सटेंशन शामिल हैं। इससे इन गांवों का समग्र विकास होगा और रहन-सहन का स्तर सामान्य गांवों के बराबर पहुंचेगा।
UP News: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद ने बताया कि कार्यदायी संस्था UPSIDCO के माध्यम से अब तक 2,562 गांवों में विकास कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से 910 गांवों में काम पूरा हो गया है, जबकि बाकी में तेजी से प्रगति चल रही है। योजना के अंतिम वर्ष को ध्यान में रखते हुए विकेंद्रीकृत व्यवस्था अपनाई गई है, जिससे कार्यों में और गति आएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






