
UP Farrukhabad News : करंट लगने से मजदूर की मौत...वीडियो
UP Farrukhabad News : करंट लगने से मजदूर गंभीर रूप से झुलसा, डॉक्टर ने किया मृत घोषित, परिवार में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद , प्रवीण कुमार
UP Farrukhabad News : करंट लगने से मजदूर गंभीर रूप से झुलसा, डॉक्टर ने किया मृत घोषित, परिवार में मचा कोहराम जानकारी के अनुसार ग्राम शिवरई बरियार निवासी कैलाश पुत्र विद्यासागर शाक्य उम्र 35 वर्ष मजदूरी का कार्य करता है
https://asiannewsbharat.com/2024/04/30/up-basti-breaking-news/
UP Farrukhabad News : युवक सोमवार को घर में खड़ी सेमी की बेल काट रहा था, इसी दौरान विद्युत केविल में हसिया लगने से केविल कट गई जिससे हंसिया में विद्युत करंट आने से उसकी चपेट में आकर युवक कैलाश गंभीर रूप से झुलस गया
परिजनों ने आनन फानन में गंभीर रूप से झुलसे युवक को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमरेश ने करंट लगने से झुलसे युवक कैलाश को मृत घोषित कर दिया
युवक की मौत की सूचना पर माँ राममूर्ति समेंत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवरई बरियार का मामला
https://www.youtube.com/watch?v=_7iji8AHrjU