
UP Deoria Crime
UP Deoria Crime
देवरिया : ज्ञानेन्द्र नाथ मिश्र
UP Deoria Crime: देवरिया : दावत के नाम पर ज़हर खिलाकर युवक को उतारा मौतके घाट,सभासद प्रतिनिधि को साज़िश के तहत बुलाया था घर। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
UP Deoria Crime : उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में तमाम नियम कानून लागू कर दिएताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके ऐसे में एक ताजा मामला देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना अंतर्गत बरारी गांव की है जो नगर पंचायत बैतालपुर में लगता है
पीड़ित संगीता देवी ने बताया कि हमारे पति उपेन्द्र सिंह को साजिश के तहत घर पर बुलाकर सभासद प्रतिनिधि को दिया गयाजहर ,जिसके बाद उसकी हो गई मौत, दअरसल पूरा मामला देवरिया जनपद के नगर पंचायत बैतालपुर के ग्राम बरारी प्रथम का है
जहां के वर्तमान सभासद संगीता देवी के पति उपेंद्र सिंह की धोखे से चुनावी रंजिस में मीठे में जहर मिलाकर खिलाने से मौत हो गई।गौर तलब है कि धोखे से मीठे में जहर मिलाकर दिया गया
UP Deoria Crime
जिसके बाद जहर मुंह में जाते ही उपेंद्र सिंह को जब पता चला कि वह अब अपनी गाड़ी नही चला सकते हैं तो वह अपना बुलेट छोड़कर अपने घर की तरफ भागे लेकिन घर के दरवाजे पर आते-आते बेहोश हो गए।थोड़ा बहुत होश में आते ही परिजनों ने उनसे पूछा तो उन्होंने पूरी आपबीती बताई कि गांव की ही
अनिल मणि उर्फ गुल्लू मणि और दूधनाथ मणि ने घर पर बुलाया था
Jaunpur MLA Viral Video : विधायक का जमकर वायरल हो रहा वीडियो…जानें मामला
और मीठे में जहर देकर बात चीत करने लगे, जब हमें आभास हुआ कि हमें जहर दिया गया है तो हम वहां से किसी तरह अपने बुलेट छोड़कर भागते हुए घर की तरफ आए। इस पूरे मामले में मृतक जब तक जिंदा था तब वह वीडियो के जरिए अपनी पूरी आपबीती बताई थी
जिसके दो वीडियो आज भी मौजूद है। वीडियो में मृतक उपेंद्र सिंह साफ तौर पर कह रहा है कि किस तरह से उसे धोखे से दावत के नाम पर घर पर बुलाया गया और जहर देकर जान से मारने की कोशिश की गई ।जहर देने के बाद लगभग 10 दिनों में युवक की मौत हो गई, पोस्टमार्टम के बाद जब लाश घर पर आती है तो पूरे गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल फैल जाता है ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.