
UP Crime
UP Crime : मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पड़री थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने ग्राम मोहनपुर भवरख हाइवे के पास एक मकान पर छापेमारी कर 74.5 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में तस्करी में इस्तेमाल होने वाली एक डिजायर कार और एक बाइक भी जब्त की गई।
UP Crime : पकड़े गए तस्करों की पहचान दीपक कुमार पाण्डेय (निवासी अकोढ़ी, थाना विंध्याचल, मिर्जापुर), ओम प्रकाश मौर्या उर्फ गुद्धा मौर्या (निवासी कांगापुर, थाना हंडिया, प्रयागराज), राजेश कुमार मौर्या (निवासी रानीबारी, थाना लालगंज, मिर्जापुर) और मकान मालिक संदीप तिवारी (निवासी कोटवा, थाना पड़री, मिर्जापुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में की गई।
UP Crime : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मकान की तलाशी ली, जहां पांच बोरों में 74.5 किलोग्राम गांजा छिपाया गया था। पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर संदीप तिवारी के मकान में स्टोर करते थे। दीपक कुमार पाण्डेय इस गांजे को छोटे-छोटे पैकेट में पैक कर क्षेत्रीय मांग के अनुसार डिजायर कार के जरिए सप्लाई करता था। मुख्य तस्कर ओम प्रकाश मौर्या उड़ीसा से गांजा लाने का काम करता था और इस धंधे में प्रति किलो 500 रुपये कमीशन लेता था। महीने में डेढ़ क्विंटल तक गांजा सप्लाई किया जाता था।
UP Crime : पुलिस के अनुसार, यह रैकेट सुनियोजित तरीके से काम करता था। तस्कर हर बार रूट, वाहन और समय बदलकर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश करते थे। गबन की गई राशि का उपयोग तस्कर अपने ऐशो-आराम और ऑनलाइन ट्रेडिंग में करते थे। ओम प्रकाश मौर्या पर पहले से ही प्रयागराज और भदोही में एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं, जबकि राजेश मौर्या पर भी मिर्जापुर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
UP Crime : सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि यह रैकेट पिछले दो वर्षों से संदीप तिवारी के मकान से संचालित हो रहा था, जिसकी जानकारी मकान मालिक को भी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.