
UP Board Exam 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा आज से शुरू.....
लखनऊ : उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। इस वर्ष, 54.37 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित की जाने वाली ये परीक्षाएं 25 अप्रैल तक चलेंगी। कोरोना के बाद पहली बार यह परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया गया है। वहीं, परीक्षा को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Check Webstories