
UP Badaun Lok Sabha : समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदित्य यादव ने नामांकन पत्र किया दाखिल
बदायूं
UP Badaun Lok Sabha : बदायूं लोकसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदित्य यादव ने आज कलेक्ट्रेट पहुँच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे। इस दौरान आदित्य यादव ने अपनी बड़ी जीत होने क़ा दावा किया ।
UP Badaun Lok Sabha : बदायूं में सपा उम्मीदवार नें नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मंदिर और दरगाह जाकर अपने लिये दुआयें मांगी और पूजा अर्चना की इसके बाद सपा उम्मीवार ने 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुँच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर मीडिया से वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने कहा की हमें सबको एक जुट करना है भाजपा विभाजन की राजनीति करती है और लोगो का ध्यान हटाकर मुद्दों को खत्म कर देती है इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जा रहे है और भाजपा को जनता इस बार हराने जा रही है ।
शिवपाल के बेटे आदित्य के साथ नामांकन में बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान धर्मेन्द्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आदित्य के साथ उनका आशीर्वाद है
और बदायूं में जो कमियां रह गई थीं उन छूटे हुए कार्यों को आदित्य पूरा करेंगे। बदायूं से धर्मेन्द्र यादव का टिकट काटने के सवाल पर बोले कि उनका सौभाग्य है कि नेताजी जहां जहां सांसद रहे वहां से उन्हें मौका मिला और वह मैनपुरी और बदायूं से सांसद रह लिये इस बार आजमगढ़ से भी जीतकर आयेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.