
Umrao JaanUmrao Jaan 4K Re-Release
Umrao Jaan 4K Re-Release: मुंबई: बॉलीवुड की यादगार और क्लासिक फिल्म ‘उमराव जान’, जिसका निर्देशन मुजफ्फर अली ने किया था और जिसमें रेखा ने बेहतरीन अभिनय किया था, 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में 4K प्रिंट के साथ फिर से रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 1981 में पहली बार बड़े पर्दे पर आई थी और जल्द ही एक बार फिर थिएटर में देखने का मौका मिलेगा।
Umrao Jaan 4K Re-Release: उमराव जान को कल्ट फिल्म का दर्जा प्राप्त है और इसे बेस्ट एक्ट्रेस के लिए रेखा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिलाया था। फिल्म के साथ जुड़े गाने और कहानी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। फिल्म में रेखा के अलावा फारुख शेख और राज बब्बर जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Umrao Jaan 4K Re-Release: फिल्म की री-रिलीज को लेकर निर्देशक मुजफ्फर अली ने बताया कि इसके साथ ही वे एक लिमिटेड एडिशन कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च कर रहे हैं। इस खास किताब में ‘उमराव जान’ की मेकिंग से जुड़ी पहली बार देखी गई बीटीएस (बीहाइंड द सीन) तस्वीरें, कॉस्ट्यूम डिजाइन्स, स्केच, कविताएं और फिल्म के सेट से जुड़े कई रोचक किस्से शामिल होंगे। यह किताब 44 साल पहले की फिल्म निर्माण प्रक्रिया और माहौल को समझने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी।
Umrao Jaan 4K Re-Release: 1981 की इस फिल्म का संगीत खैयाम ने दिया था और इसके गीत मशहूर शायर शहरयार ने लिखे थे। ‘दिल चीज़ क्या है, आप मेरी जान लीजिए’ जैसे गीत आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। इससे पहले 2006 में इसी कहानी पर आधारित एक और फिल्म ‘उमराव जान’ बनी थी, जिसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं। वह फिल्म जेपी दत्ता के निर्देशन में आई थी।
Umrao Jaan 4K Re-Release: अब ‘उमराव जान’ के फैंस 27 जून को थिएटर में जाकर इस क्लासिक को 4K गुणवत्ता के साथ फिर से देख सकेंगे और साथ ही फिल्म की मेकिंग से जुड़ी अनमोल यादों को भी कॉफी टेबल बुक के जरिए जान सकेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.