टोक्यो। ड्रोन से यात्रा AI से काम जानें उस फ्यूचर सिटी का नाम : जापान एक एडवांस टेक्नोलॉजी वाला शहर बसाने जा रहा है ? यहां लोग ड्रोन से आना -जाना करेंगे, तो वहीं AI सारे काम करेगा। यहां बुजुर्गों से लेकर तमाम लोगों की सेवा रोबोट करेंगे। इस शहर में दुनिया की वो तकनीक मौजूद होगी जिस पर अभी दुनिया सोच रही है। इस शहर को जापानी कंपनी टोयटा बसायेगी।
ड्रोन से यात्रा AI से काम जानें उस फ्यूचर सिटी का नाम : जरूर जानें
असल में जापान में ‘फ्यूचर सिटी’ का निर्माण किया जा रहा है, जो आजकल के अत्याधुनिक शहरों से भी कहीं ज्यादा अत्याधुनिक और एडवांस टेक्नोलॉजियों से लैस होगा। ये दुनिया का प्रथम ‘भविष्य का शहर’, होगा जिसे जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने बनाया है, कंपनी अब अपने पहले निवासियों का वेलकम करने के लिए तैयार है। जापान में माउंट फ़ूजी की तलहटी में बने इस शहर को ‘वोवेन सिटी’ नाम दिया गया है।
ये सिटी हाइड्रोजन ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तथा दूसरी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस 11 ‘स्मार्ट होम्स’ से शुरू हुआ है। जो आगे और भी विकसित होगा। इसको डेवलप करने का उद्देश्य भविष्य की तकनीकों को आजमाने और उन्हें निखारने के लिए एक ‘लैब’ के तौर पर तैयार करना है।
कौन – कौन होंगे यहां के पहले निवासी
इस सवाल के जवाब में टोयोटा के सीईओ आकियो टोयोडा ने कहा कि इस सिटी की योजना लगभग 10 बिलियन डॉलर की लागत से बनाई गई थी। इस वर्ष के अंत तक, पहले 100 निवासियों को यहां लाकर बसाया जाएगा। यहां बसाए जाने वाले ये सभी लोग टोयोटा के कर्मचारी होंगे। उनको यहां मुफ्त में रहने की सुविधा मिलेगी, तो वहीं लेकिन शर्त ये कि वे कंपनी के लिए नई तकनीकों के विकास पर काम करेंगे।
इसके अगले चरण में 2,200 और लोगों को यहां बसाया जाएगा। इनमें अनुसंधानकर्ता और उनके परिवार, माता-पिता तथा पालतू जानवर शामिल होंगे, जिनको यहां पर बसाया जाएगा।
जानिए शहर तकनीकें
इस शहर को विकसित करने का ऐलान कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में किया गया, इस मौके पर कुछ योजनाओं का खुलासा भी किया गया था। इस अत्याधुनिक तकनीक वाले शहर में रात में घर तक सुरक्षित पहुंचाने वाले ड्रोन, बुजुर्गों की सहायता के लिए इंटरएक्टिव पालतू रोबोट, दैनिक कार्यों में हेल्प करने वाले रोबोट, ऑटो ड्राइविंग की न्यू टेक्नोलॉजी , फ्लाइंग सेल्फ-ड्राइविंग रोबोट टैक्सी और ऑटोनोमस रेसिंग कार, जो खुद से ड्रिफ्ट कर सकती है, जैसी तकनीकें भी विकसित की जाएंगी.
‘वोवेन सिटी’ होगा एक लिविंग लैब
टोयोटा के अनुसार, यह शहर केवल रहने, काम करने और मनोरंजन का स्थान नहीं है. यह एक ‘लिविंग लैब’ है, जहां निवासी स्वेच्छा से नई तकनीकों का परीक्षण करेंगे. यहां पर शोधकर्ता और आविष्कारक सुरक्षित वातावरण में अपने विचारों को परखने और उन्हें व्यावहारिक रूप देने का मौका पाएंगे.
क्या है इस शहर का नाम ?
टोयोटा ने तो ये भी कहा कि यह शहर नई तकनीकों को विकसित करने का एक ऐसा मंच होगा, जो आगे चलकर हर घर में इस्तेमाल की जा सकेगी। इस शहर का नाम ‘वोवेन सिटी’ टोयोटा की शुरुआत की कहानी से प्रेरणा लेकर किया गया है। कंपनी ने अपने कारोबार की शुरुआत एक लूम (करघा) निर्माण कंपनी के रूप में की थी। इस शहर का निर्माण जापान के सुसोनो सिटी के पास एक प्राचीन टोयोटा फैक्ट्री की जगह पर किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.