
Third Indian All-Party Delegation
Third Indian All-Party Delegation: नई दिल्ली: भारत का तीसरा सर्वदलीय सांसद प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के आतंकवाद को वैश्विक मंच पर उजागर करने के उद्देश्य से रूस रवाना हो गया है। यह प्रतिनिधिमंडल रूस सहित पांच देशों स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया और लातविया का दौरा करेगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य “ऑपरेशन सिंदूर” और सीमा पार आतंकवाद के मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाना है, साथ ही भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक समुदाय के सामने मजबूती से रखना है।
Third Indian All-Party Delegation: कनिमोझी कर रहीं नेतृत्व
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि कर रही हैं। उनके साथ 6 सांसद सपा के राजीव राय, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद, भाजपा के कैप्टन ब्रिजेश चौटा, राजद के प्रेमचंद गुप्ता, आप के अशोक कुमार मित्तल और 2 वरिष्ठ राजनयिक मंजीव एस पुरी और जावेद अशरफ शामिल हैं।
Third Indian All-Party Delegation: पांच देशों में भारत का पक्ष रखेगा प्रतिनिधिमंडल
केंद्र सरकार द्वारा गठित 59 सदस्यीय डेलिगेशन में कुल 7 प्रतिनिधिमंडल शामिल हैं, जो दुनियाभर के प्रमुख देशों, विशेषकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य राष्ट्रों का दौरा करेंगे। इस डेलिगेशन में 51 सांसद और 8 राजनयिक हैं, जिसमें NDA के 31, कांग्रेस के 3, और अन्य दलों के 20 सदस्य शामिल हैं।
Third Indian All-Party Delegation: शशि थरूर को लेकर हुआ था राजनीतिक विवाद
डेलिगेशन की चयन प्रक्रिया को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच मतभेद उभर आए थे। कांग्रेस ने मनीष तिवारी, गौरव गोगोई और नासिर हुसैन के नाम प्रस्तावित किए थे, लेकिन भाजपा ने इनमें से एक को शामिल नहीं किया। उलट, शशि थरूर को, जिनका नाम कांग्रेस ने नहीं भेजा था, भाजपा ने एक प्रतिनिधिमंडल का अध्यक्ष नियुक्त कर विवाद खड़ा कर दिया।
Third Indian All-Party Delegation: टीएमसी से अभिषेक बनर्जी को मिली जगह
टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के अमेरिका दौरे से हटने के बाद उनकी जगह पहले यूसुफ पठान का नाम सामने आया, लेकिन अंततः टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम डेलिगेशन के लिए आगे बढ़ाया। अब वे प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में विदेश यात्रा पर जाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.