रायपुर। साल 2024 के साथ विदा होंगे ये IAS अफसर भी : 31 दिसंबर 2024 को एक ओर जहां पुराने साल की विदाई होगी, वहीं छत्तीसगढ़ में दो IAS अफसरों का भी फेयरवेल इसी दिन होगा। ये दोनों ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं जो अपनी सेवाएं पूरी कर चुके हैं।
इनमें से एक पुरुष प्रशासनिक अधिकारी हैं और दूसरी महिला अफसर, एक की विदाई मंत्रालय से तो दूसरे की संभागीय मुख्यालय से होगी । ऐसे में ये दोनों अफसर साल 2024 को नहीं भूलेंगे।
साल 2024 के साथ विदा होंगे ये IAS अफसर भी : कौन हैं ये दोनों IAS अफसर
दरअसल इसी महीने की 31 तारीख को आईएएस जी आर चुरेंद्र और शारदा वर्मा की सेवानिवृत्त होगी। जी आर चुरेंद्र इस वक्त सरगुजा संभाग के कमिश्नर हैं। तो वहीं शारदा वर्मा मंत्रालय में सचिव पंजीयन के साथ कमिश्नर हायर एजुकेशन की भी जिम्मेदारी संभल रही हैं। बता दें कि चुरेंद्र राज्य प्रशासनिक सेवा से प्रमोट होकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए और शारदा को एलायड सर्विस यानी अन्य सेवा के कोटे से IAS AWARD प्राप्त हुआ है।
आईएएस जी आर चुरेंद्र के बाद कौन
दोनों अधिकारियों की सेवानिवृत्ति से पहले राज्य सरकार को दोनों की जगह नई नियुक्ति करनी ही होगी। ऐसे में सबसे अहम होगी सरगुजा कमिश्नर की पोस्टिंग। वैसे भी सरगुजा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संभाग है। उनका जशपुर जिला सरगुजा जिले में ही आता है, इसलिए, सरगुजा कमिश्नर की पोस्टिंग टाली नहीं जाएगी, अथवा किसी को इसका अतिरिक्त प्रभार भी नहीं दिया जा सकता। वैसे तो बिलासपुर कमिश्नर महादेव कांवड़े पहले से ही डबल प्रभार में हैं। वे मूलतः रायपुर के कमिश्नर हैं। कमिशनर संजय अलंग के रिटायर होने के बाद कावड़े को बिलासपुर संभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई थी, जो आज भी जारी है।
आईएएस शारदा वर्मा के बाद कौन
इसी प्रकार शारदा वर्मा की जगह किसी आईएएस को सचिव पंजीयन की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, सचिव लेवल पर अधिकारियों की अब कमी नहीं है। इसके बावजूद भी ब्यूरोक्रेसी में यह उत्सुकता बनी हुई है कि मंत्री ओपी चौधरी के इस विभाग का सचिव किसे बनाया जाता है। पंजीयन में सचिव का जितना काम नहीं, उतना आईजी का है। ऐसे में किसी को पंजीयन विभाग दिया भी जाएगा तो अतिरिक्त के तौर पर ही मिलेगा।
कुल मिलाकर देखा जाय तो साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को सरकार को आईएएस अधिकारियों की एक ट्रांसफर लिस्ट निकालनी होगी। उसमें हो सकता है कि सचिव स्तर पर कुछ और विभागों में फेरबदल हो। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह को भी मुख्यमंत्री कोई विभाग देना चाहेंगे। इधर-उधर नाम विभाग जोड़ने-काटने के चक्कर में ये लिस्ट कुछ बड़ी भी हो सकती ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.