
Hajj Yatra 2024
Hajj Yatra 2024 : विष्णु आशीर्वाद दौसा : राजस्थान से हज करने के लिए पहला पदयात्रि हुआ रवाना दौसा जिले के महुआ खेडला बुजुर्ग गांव से हज के लिए पैदल रवाना हुआ इब्राहिम खान
इब्राहिम का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत, 8 माह पैदल चलकर सऊदी अरब पहुंचेगा इब्राहिम, खेड़ला में कसीदा करी का कार्य करता है हज यात्री,
देश में यह ऐसा तीसरा यात्री होगा जो पैदल हज करने पहुंचेगा,हिंदुस्तान से पाकिस्तान फिर ईरान और इराक होते हुए पहुंचेगा सऊदी अरब,
परिजनो व ग्रामीणों ने इब्राहिम को नम आंखों से हज के लिए किया रवाना,अगर परवरदिगार से मिलने की तमन्ना हो तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती। ऐसा ही दौसा जिले के महुआ उपखंड के खेड़ला निवासी इब्राहिम खान ने ठान ली है।
इब्राहिम खान 8 महीने पैदल चलकर सऊदी अरब पहुंचेंगे जहां पर मक्का में अपने परवरदिगार के लिए सजदा करेंगे। ऐसा करने वाले इब्राहिम खान हिंदुस्तान के तीसरे हज यात्री हैं जो पैदल हज के लिए रवाना हुए हैं।
दौसा जिले के महुआ के खेडला बुजुर्ग गांव से हज करने के लिए पैदल रवाना हुए इब्राहिम खान पुत्र शुभराती खान का खेडला बुजुर्ग
Hajj Yatra 2024
गाजीपुर और महुआ में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। महुआ की ईदगाह पर नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ करने वाले इब्राहिम
का खेड़ा में कसीदाकारी का कार्य है। बताया गया कि इब्राहिम खान राजस्थान का पहला और देश का तीसरा हज यात्री है जो पैदल चलकर लगभग आठ माह में सऊदी अरब पहुंचेगा।
उन्होंने बताया कि मेने पैदल हज करने का निर्णय लिया है जो बेशक चुनौती भरा है, लेकिन अल्लाह ताला मेरे साथ है। देश में अमन चेन बना रहे इसके लिए यह कदम बेहद जरूरी था।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान, ईरान, इराक से निकलकर वे सऊदी अरब पहुंचेंगे जहां देश के लोगों की दुआओं के साथ अमन चेन की दुआ करेंगे।
महुआ की ईदगाह पर सैकड़ो की तादाद में एकत्रित हुए सर्व समाज के लोगों ने इब्राहिम का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया तो सभी की आंखें अल्लाह ताला को याद करने लगी।