Tehran Protest Violence: तेहरान। ईरान में पिछले दो हफ्तों से जारी विरोध प्रदर्शन गुरुवार की आधी रात को एक भयावह और हिंसक मोड़ पर पहुंच गए। आर्थिक तंगी और राजनीतिक संकट से जूझ रहे आक्रोशित लोगों ने राजधानी तेहरान समेत देश के लगभग 50 बड़े शहरों में जमकर उत्पात मचाया।
Tehran Protest Violence: प्रदर्शनकारियों ने न केवल वाहनों को आग के हवाले किया, बल्कि सरकारी दफ्तरों और महत्वपूर्ण ब्रॉडकास्टिंग भवनों को भी निशाना बनाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। निर्वासित क्राउन प्रिंस की अपील के बाद भड़के इस जनसैलाब ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चुनौती देते हुए देश में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।
Tehran Protest Violence: ब्रॉडकास्टिंग भवन में आगजनी
ईरान के मध्य जिले इस्फ़हान में प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) की इमारत को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते सरकारी मीडिया संस्थान की यह भव्य इमारत लपटों से घिर गई, जिससे प्रशासन में भारी हड़कंप मच गया है। यह हमला शासन के सूचना तंत्र को ठप करने के इरादे से किया गया सबसे बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
Tehran Protest Violence: तेहरान में आधी रात का संग्राम
राजधानी तेहरान की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने आधी रात को जमकर नारेबाजी की और वहां खड़े वाहनों व बाइकों को आग में झोंक दिया। भीड़ का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उन्होंने सुरक्षा घेरों को तोड़कर सरकारी दफ्तरों तक पहुंचने और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। चारों तरफ जलती गाड़ियों और धुएं के गुबार के बीच ‘शाह अमर रहें’ के नारे पूरी राजधानी में गूंजते रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
