
Talentrack Awards 2025
Talentrack Awards 2025: मुंबई: TVF (The Viral Fever) ने टैलेंटट्रैक अवॉर्ड्स 2025 में अपनी जबरदस्त क्रिएटिव मौजूदगी से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह भारत के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक है। लगातार आम लोगों से जुड़ा हुआ और दिल को छूने वाला कंटेंट पेश करने वाली TVF की यह खासियत है कि उसके शो न सिर्फ दर्शकों का दिल जीतते हैं, बल्कि नई कहानियां और टैलेंट भी सामने लाते हैं। इस बार के टैलेंटट्रैक अवॉर्ड्स में TVF ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। पंचायत सीजन 3 को बेस्ट वेब सीरीज (कॉमेडी) का अवॉर्ड और इसके डायरेक्टर दीपक मिश्रा को बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी) का अवॉर्ड मिला।
Talentrack Awards 2025: TVF ने सोशल मीडिया पर इस जीत की खुशी जाहिर करते हुए पंचायत टीम को बधाई दी और लिखा “पंचायत सीजन 3 टीम को टैलेंटट्रैक अवॉर्ड में बेस्ट वेब सीरीज (कॉमेडी) का पुरस्कार जीतने पर ढेरों बधाइयां। हमारे दर्शकों का प्यार और समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है! इस शानदार कास्ट और क्रिएटर्स को सलाम जिन्होंने इस शो को जिंदा किया।”
Talentrack Awards 2025: इसके साथ ही, TVF की दूसरी लोकप्रिय वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4 के डायरेक्टर श्रेयांश पांडे को भी बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी) का सम्मान मिला। TVF ने इस पर भी पोस्टर शेयर करते हुए कहा “टैलेंटट्रैक अवॉर्ड्स में गुल्लक सीजन 4 के लिए बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी) का अवॉर्ड जीतने पर श्रेयांश पांडे को बहुत-बहुत बधाई। हमारे प्यारे दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका प्यार ही सब कुछ है। गुल्लक को इतना खास बनाने वाले कलाकारों और क्रिएटर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद।”
Talentrack Awards 2025: दीपक मिश्रा के बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी) अवॉर्ड पर भी TVF ने सोशल मीडिया पर पोस्टर के साथ लिखा “टैलेंटट्रैक अवॉर्ड्स में पंचायत सीजन 3 के लिए बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी) का अवॉर्ड जीतने पर दीपक मिश्रा को बहुत-बहुत बधाई। हमारे बेहतरीन दर्शकों का शुक्रिया, आपका प्यार और समर्थन इसे सार्थक बनाता है। पंचायत में जान और ईमानदारी लाने के लिए कमाल के कास्ट और क्रिएटर का आभारी हूं।”
Talentrack Awards 2025: साथ ही, दिव्या कुमार को भी TVF की ओर से बधाई दी गई, जिन्होंने कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के गाने “उड़ जाएगा हंस अकेला” के लिए बेस्ट सिंगर (मेल) का अवॉर्ड जीता। TVF ने लिखा “दिव्य कुमार को कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के गाने उड़ जाएगा हंस अकेला के लिए बेस्ट सिंगर (मेल) का अवॉर्ड जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। उन सभी श्रोताओं का धन्यवाद जिन्होंने इस गाने में जान डाली, आपका प्यार ही संगीत को जिंदा रखता है। कोटा फैक्ट्री की टीम का भी शुक्रिया, जिन्होंने ऐसी कहानी बनाई जो इन गानों को उनकी असली पहचान देती है।”