
TajMahal Agra
TajMahal Agra : आगरा : ताजमहल मे एक महिला और कुछ युवकों ने फहराया भगवा झंडा हर हर महादेव के नारे भी लगाए । ताजमहल की मुख्य गुम्मद पर पहुँच लहराया भगवा झंडा जल अभिषेक किया पानी की बोतल में ले कर पोहाचे थे
गंगा जल सिक्योरिटी को चकमा दे के पोहछे अंदर जल अभिषेक कर के हर हर महादेव के नारे भी लगाए। स्वान के महीने में लगातार इस तरह की वारदाद कर रह है। पुलिस ने महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है
लेकिन ताजमहल की सुरक्षा को लेकर चुनौती बनी हुई है इस तरह की वारदाद को अंजाम दे रह है। पूर्व में भी यह महिला ताजमहल पर जलाभिषेक करने को कावड़ लेकर पहुँची थी ताजमहल पर ताज की सुरक्षा पर लगातार इस प्रकार की प्रतिक्रियाओ से खड़े हो रहे है सवाल झंडा लहराने के दौरान ताज की सुरक्षा मे तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने महिला को लिया हिरासत में।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.