
IPL 2025 RCB vs DC
नई दिल्ली: IPL 2025 RCB vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी। यह रोमांचक मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जो आरसीबी का घरेलू मैदान है। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में है और लगातार तीन जीत के साथ हैट्रिक बना चुकी है। वहीं, आरसीबी ने भी चार में से तीन मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है।
IPL 2025 RCB vs DC : टॉस में दिल्ली की जीत, पहले गेंदबाजी का फैसला
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पटेल ने बताया कि उनकी टीम में फाफ डुप्लेसिस की वापसी हुई है, जबकि समीर रिजवी को प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है। दूसरी ओर, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि उनकी टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
IPL 2025 RCB vs DC : पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बड़े स्कोर वाले मुकाबलों के लिए मशहूर रही है। यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है, क्योंकि गेंद अच्छे उछाल के साथ बल्ले पर आती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को थोड़ी सहायता मिल सकती है। शाम को ओस का प्रभाव बढ़ने से गेंदबाजों के लिए गेंद पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मैच से पहले पिच पर हल्का हरा रंग दिखाई दिया। यह वही पिच नहीं है, जो पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस्तेमाल हुई थी, लेकिन इसमें फिर भी सतह से मूवमेंट को सपोर्ट करने वाली खूबियां मौजूद हैं, जैसा कि टूर्नामेंट में पहले देखा गया है।
IPL 2025 RCB vs DC : हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के 18 साल के इतिहास में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से आरसीबी ने 19 और दिल्ली ने 11 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुए 12 मुकाबलों में आरसीबी ने सात बार जीत हासिल की, वहीं दिल्ली ने चार बार बाजी मारी। एक मैच बेनतीजा रहा।
IPL 2025 RCB vs DC : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स:
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिषेक पोरेल, दर्शन नलकंडे, करुण नायर, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.