
T20 Mumbai League
T20 Mumbai League: मुंबई: टी20 मुंबई लीग 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम ने नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। अब खिताबी भिड़ंत मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से होगी, जो गुरुवार, 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
T20 Mumbai League: गेंदबाजों ने रखी जीत की नींव
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला अय्यर ने सही साबित किया। मुंबई फाल्कंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांद्रा ब्लास्टर्स को सिर्फ 130 रन पर ऑलआउट कर दिया। शुरुआत से ही ब्लास्टर्स की पारी लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज सुवेद पारकर बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि विक्रांत ने 10 रन बनाए। इसके बाद आकाश आनंद (31), श्यामसुंदर (15), ध्रुमिल मटकार (34), अदीब उस्मानी (12) और सागर छाबरिया (23) ही कुछ रन जोड़ पाए। सोबो मुंबई फाल्कंस के लिए आकाश पारकर ने 3 विकेट, सिद्धार्थ राउत ने 2 और यश व विनायक ने 1-1 विकेट चटकाए।
T20 Mumbai League: ईशान-आकाश की दमदार बल्लेबाज़ी
131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोबो मुंबई फाल्कंस ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंगकृष रघुवंशी और ईशान मुलचंदानी ने अच्छी शुरुआत दी। अंगकृष ने तेज 27 रन बनाए जबकि ईशान ने 34 गेंदों में 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर इस बार बल्ले से खास कमाल नहीं कर सके और 1 रन बनाकर आउट हो गए। अमोघ (10 रन) और हर्ष आधव (8 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरी ओर आकाश पारकर ने 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। ब्लास्टर्स के लिए सागर ने 2 विकेट, जबकि विक्रांत, कर्ष और ध्रुमिल ने 1-1 विकेट लिया।
T20 Mumbai League: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दूसरी टीम फाइनल में
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने फाइनल में जगह बनाई थी, हालांकि खिताबी मुकाबले में उन्हें आरसीबी से हार मिली। अब एक बार फिर श्रेयस ने अपनी कप्तानी का जलवा दिखाते हुए सोबो मुंबई फाल्कंस को फाइनल तक पहुंचाया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.