
बिलासपुर: स्वाइन फ्लू के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है, खासकर शहरी क्षेत्रों में। हाल ही में चार नए स्वाइन फ्लू मरीजों की पहचान की गई है, जो सभी शहरी इलाके के निवासी हैं। इस नए मामलों के साथ शहर में स्वाइन फ्लू के कुल 9 एक्टिव केस हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि इन नए मरीजों में से चार का इलाज शहर के निजी अस्पतालों में चल रहा है, जबकि 5 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज हो रहा है। अब तक स्वाइन फ्लू से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।
चिंता की बात यह है कि इन नए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, यानी यह पता नहीं चल पाया है कि वे वायरस से संक्रमित कहां से हुए हैं। इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।