
Swami Atmanand School
विजेन्द्र पाण्डेय
Swami Atmanand School : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अंतागढ़ में आज दिनांक 16/05/2024 को नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई आज कक्षा LKG, UKG, पहली तथा छठवीं कक्षा के खाली सीटों के लिए संजय सिंह ठाकुर खंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य गौतम सिन्हा सेजेस अंतागढ़, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पालकों की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता के
Atal Monitoring Portal : अटल मॉनिटरिंग पोर्टल : योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी में होगी आसानी
Swami Atmanand School : साथ लॉटरी निकाला गया। इसमें पात्रता अनुसार LKG 25 छात्र,पहली कक्षा 25 छात्र तथा कक्षा चौथी के 6 छात्र को स्थान मिला । चयनित छात्रों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड में अवलोकन हेतु लगायी गई है। चयनित छात्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिनांक 17/05/2024 से 20/05/2024 तक प्रवेश ले सकते है ।
Gariaband Breaking : जंगल मे सर्चिंग के दौरान मिले तीन आई.ई.डी. बम….