
Sushasan Tihar: सीएम साय का बीजापुर-दंतेवाड़ा दौरा, चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सुनी समस्याएं, योजनाओं की मिली खुली जानकारी
Sushasan Tihar: बीजापुर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के दौरे पर रहे। उन्होंने सबसे पहले बीजापुर जिले के गलगम गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचकर दौरे की शुरुआत की। यहां उनका स्वागत पुलिस प्रशासन और सीआरपीएफ अधिकारियों ने किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित जवानों से मुलाकात की और हाल ही में करेगुट्टा में हुई बड़ी सफलता पर उन्हें बधाई दी।
Sushasan Tihar: जवानों से संवाद, समस्याओं की जानकारी
मुख्यमंत्री साय ने जवानों से उनके अभियान और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली। कैंप में मौजूद सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों ने अपनी ज़मीनी परेशानियों को साझा किया। डीआरजी के एसआई अर्जुन तेलंग ने अपने अनुभव भी मुख्यमंत्री से साझा किए। मुख्यमंत्री ने जवानों के हौसले की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
Sushasan Tihar: गांव ‘मुलेर’ में औचक निरीक्षण, खाट पर बैठकर सुनीं समस्याएं
दंतेवाड़ा के अंतिम छोर पर बसे गांव मुलेर में मुख्यमंत्री ने योजनाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण किया। गांव के इमली के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई गई, जहां वे खाट पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते नजर आए। ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक महुआ और आम के पत्तों से बने हार और गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया।
Sushasan Tihar: आंगनबाड़ी केंद्र और राशन दुकान का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट भी बांटी। इसके बाद उन्होंने राशन दुकान का भी जायज़ा लिया और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की स्थिति को परखा।
Sushasan Tihar: विकास कार्यों के लिए घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर माता मंदिर अंदल कोसम के निर्माण के लिए ₹4 लाख, गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र, पुलिया और सीसी सड़क निर्माण के लिए ₹5 लाख की स्वीकृति दी। इसके साथ ही, गांव में शिविर लगाकर वनाधिकार मान्यता पत्र, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही भी की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.