Surguja Breaking : भीषण सड़क हादसा...
सरगुजा: बतौली-अंबिकापुर मुख्य मार्ग NH-43 पर एक तेज़ रफ्तार अनियंत्रित इनोवा कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक ट्रक के पहिए के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी शांतिपारा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
टक्कर के बाद बाइक में भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बतौली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और इनोवा कार चालक की तलाश की जा रही है।
