
Share Market Today: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 188 अंक उछला, निफ्टी में भी उछाल,टैरिफ के डर से उबरा शेयर बाजार
नई दिल्ली/मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वैश्विक व्यापारिक राहत के फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार में साफ दिखाई दिया। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने शानदार तेजी दर्ज की। निफ्टी 50 इंडेक्स 22,695 अंक के स्तर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 22,874 अंक के इंट्राडे उच्चतम स्तर तक पहुंचा।
बीएसई सेंसेक्स ने 74,835 अंक पर शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 75,319 अंक के इंट्राडे हाई को छू लिया। इस तेजी के साथ सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,100 अंक से अधिक उछला। इसी तरह, बैंक निफ्टी 50,634 अंक पर खुला और बाजार खुलने के कुछ मिनटों बाद 826 अंक की बढ़त के साथ 51,066 अंक के इंट्राडे उच्च स्तर पर पहुंच गया।
सभी सेक्टरों में दिखी तेजी
कारोबारी सत्र के दौरान सभी सेक्टरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 2% से अधिक की उछाल दर्ज हुई, जबकि मिड-कैप इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 1.85% से ज्यादा चढ़ा। दिन के अंत में बीएसई सेंसेक्स 1,310.11 अंक की बढ़त के साथ 75,157.26 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 429.40 अंक ऊपर 22,828.55 पर पहुंचा।
बाजार में तेजी के कारण
विशेषज्ञों का मानना है कि यह उछाल ट्रंप के उस फैसले का नतीजा है, जिसमें उन्होंने चीन को छोड़कर सभी देशों पर लगने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया। इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नीतियों ने भी बाजार को बल दिया। आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की और 2026 के लिए 4% मुद्रास्फीति का अनुमान जताया। साथ ही, कंपनियों के चौथी तिमाही के बेहतर नतीजों की उम्मीद ने भी बाजार में उत्साह बढ़ाया।