
Social Media Viral Post
Social Media Viral Post
Social Media Viral Post : रायपुर : उड़ीसा दौरे से रायपुर हेलीपैड पहुंचने के बाद नन्ही बच्ची से मिलने के बाद फेसबुक में किया पोस्ट…उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी,उस नन्हीं सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी..
Social Media Viral Post : आज शाम ढले ओडिशा से तीन जन सभाओं के बाद रायपुर के पुलिस हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा तो नन्हीं सी बच्ची “इनाया” से मुलाकात हो गई। सुनहरी धूप सी खिली बच्ची को कौतूहल से हेलीकाप्टर निहारता देख कर खुद को उसके पास जाने से न रोक सका। तुतलाती जुबान से उसके मुख से
Khandwa Madhya Pradesh : तेंदू पत्ते की देशभर मे मांग, संग्रहित करने जंगल मे उतरे मजदूर…
निकले मिश्री जैसे शब्दों ने तो जैसे दिन भर की थकान को ही परे धकेल दिया। हालांकि देर शाम होने की वजह से हेलीकाप्टर में उड़ने की उसकी इच्छा तो पूरी न कर सका पर बिटिया से इसका वादा जरूर किया है।बाल मनुहार के साथ यह आत्मीय पल आप सभी के संग साझा करते हुए वात्सल्य से भरा महसूस कर रहा हूं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.