
Share Market Update : रुझानो से शेयर मार्केट धड़ाम....वीडियो वायरल
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को सकारात्मक शुरुआत की, लेकिन कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला। बाजार खुलते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 150 अंकों तक की तेजी देखी गई, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ने से यह बढ़त कुछ कम हुई। फिर भी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक इस दबाव से उबरते हुए हरे निशान में कारोबार करते नजर आए।
सुबह 9:57 बजे सेंसेक्स 206.05 अंक (0.28%) की बढ़त के साथ 74,235.81 के स्तर पर था। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 21.75 अंक (0.1%) की मामूली मजबूती के साथ 22,492.25 पर पहुंच गया। बाजार में बुल्स और बियर्स के बीच जोरदार टक्कर देखी गई, लेकिन खरीदारी के दम पर सूचकांक ऊपरी स्तरों पर टिके रहे।
इसके साथ ही, शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपये ने भी मजबूती दिखाई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 87.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक संकेतों और घरेलू निवेशकों के रुझान के आधार पर दिनभर बाजार में हलचल बनी रह सकती है।