
SIT Investigation: मप्र मंत्री विजय शाह के विवादित बयान की जांच के लिए SIT गठित, तीन वरिष्ठ अफसरों को मिली जांच की जिम्मेदारी
SIT Investigation: भोपाल: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की विशेष जांच टीम (SIT) गठित करने का आदेश दिया था। इसके बाद मंगलवार को डीजीपी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार SIT का गठन कर दिया है, जो 28 मई तक अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में सौंपेगी।
SIT Investigation: SIT में प्रमोद वर्मा (पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन), कल्याण चक्रवर्ती (उप पुलिस महानिरीक्षक, विशेष सशस्त्र बल, भोपाल), और वाहिनी सिंह (पुलिस अधीक्षक, डिंडोरी) शामिल हैं। कोर्ट ने SIT में एक महिला अधिकारी शामिल करने के साथ यह भी निर्देश दिया था कि जांच टीम के अधिकारी मध्य प्रदेश के मूल निवासी न हों। हालांकि ये अधिकारी मध्य प्रदेश कैडर के हैं, लेकिन वे मूल रूप से अन्य राज्यों के हैं।
SIT Investigation: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मंत्री विजय शाह को कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई और उनकी माफी को ‘मगरमच्छ के आंसू’ करार देते हुए इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। यह विवाद तब शुरू हुआ था जब कर्नल सोफिया ने आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी। SIT को इस मामले में इंदौर (ग्रामीण) के मानपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी (क्रमांक 188/25) की गहन जांच करनी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.