
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का औचक दौरा, अछोटी में महतारी सदन का निरीक्षण, मुरमुंदा में 226 नए आवासों का लोकार्पण
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू किए गए सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम अछोटी का अचानक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण कर विकास कार्यों की गुणवत्ता को परखा और सुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
CG News : मुख्यमंत्री साय हेलीकॉप्टर से अछोटी के डायट कॉलेज परिसर पहुंचे, जहां 29 लाख 20 हजार रुपये की लागत से बन रहे महतारी सदन का जायजा लिया। उन्होंने भवन के कॉलम की तराई स्वयं अपने हाथों से कर निर्माण कार्य की मजबूती और पारदर्शिता का संदेश दिया। यह महतारी सदन ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और सामुदायिक संवाद का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जो स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
CG News : इसके बाद मुख्यमंत्री मुरमुंदा पहुंचे, जहां उन्होंने अटल आवास योजना के तहत निर्मित 226 आवासों का लोकार्पण किया। उन्होंने हितग्राही तुषार को अपने हाथों से मकान की चाबी सौंपकर उनका गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर अन्य हितग्राहियों को भी उनके नए घरों की चाबी सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी इस समारोह में शामिल हुए।
CG News : सुशासन तिहार का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करना, जनभागीदारी को बढ़ावा देना और प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में समाधान शिविर, निरीक्षण दौरे, विकास कार्यों की समीक्षा और योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय के आकस्मिक दौरे और समाधान शिविरों में उनकी व्यक्तिगत मौजूदगी ने जनता में सरकार के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.