Singrauli borewell accident : भोपाल। : मासूम बच्ची की मौत के बाद सीएम ने सहायक यंत्री और तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए।मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बोरवेल हादसे में बच्ची की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एक्शन मोड में आ गए हैं।
सीएम ने खुले बोरवेल/ट्यूबवेल/नलकूप के सत्यापन प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने पर जिले में पदस्थ सहायक यंत्री और चितरंगी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी भी दी है
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, ‘सिंगरौली जिले की जनपद पंचायत चितरंगी के एक गांव में 3 वर्षीय बालिका के खुले बोरवेल में गिरने से कल दुखद मृत्यु हुई थी. इसमें खुले बोरवेल/नलकूप/ट्यूबवेल के सत्यापन प्रमाण पत्र में
लापरवाही बरतने वाले सिंगरौली जिले में पदस्थ सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उपखंड देवसर एवं तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो
Trains Cancelled : रेल हादसे के कारण आज भी ट्रेन रहेगी कैंसिल..
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.