
श्री शिवम शोरूम
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी मेन रोड पर स्थित ‘श्री शिवम’ कपड़ा शोरूम में 31 मार्च को हुई 30 लाख रुपए की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में बुर्का पहने चोर को उसके तीन साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 17 लाख रुपए नकद, एक कार, एक्टिवा और पल्सर बाइक जब्त की है।
चोरी का मास्टरमाइंड था शोरूम के पास का सेल्समैन
इस चोरी का मुख्य सूत्रधार राजेश टंडन है, जो हथबंध का निवासी है। वह उसी कॉम्प्लेक्स में टाइटन वॉच की फ्रेंचाइजी में सेल्समैन के रूप में काम करता था। उसे शोरूम की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की पूरी जानकारी थी, जिसका उसने चोरी के लिए इस्तेमाल किया।
15 मिनट पहले बुर्के में घुसा, रात को की चोरी
जांच में पता चला कि घटना वाले दिन राजेश ने शोरूम बंद होने से मात्र 15 मिनट पहले बुर्का पहनकर अंदर प्रवेश किया और छिप गया। रात 12 बजे के बाद उसने काउंटर तोड़कर 30 लाख रुपए एक बैग में भरे। भागने के दौरान वह छत से रस्सी के सहारे उतर रहा था, तभी रस्सी टूट गई और वह नीचे गिर पड़ा, जिससे उसका पैर टूट गया। पुलिस ने उसे तिल्दा के ओम अस्पताल से हिरासत में लिया।
साथियों के साथ मिलकर रची साजिश
पुलिस पूछताछ में राजेश ने अपने तीन साथियों—राजनांदगांव के मोहनीश श्रीवास्तव, चिखली धरसींवा के सुरेश दीवान और प्रेम बघेल—के नाम बताए। इन तीनों को महाराष्ट्र के शिरडी और शनि शिंगणापुर से गिरफ्तार किया गया। रायपुर लाने के बाद पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल वाहनों और शेष रकम को बरामद किया। अब तक 17 लाख रुपए की रिकवरी हो चुकी है।