
Shivraj Singh Chouhan
सीहोर: Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शिवराज सिंह चौहान भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर की ओर रवाना हो रहे थे। काफिले की एक फॉलो गाड़ी बेदाखेड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
Shivraj Singh Chouhan: जानकारी के अनुसार, दुर्घटना आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम बेदाखेड़ी के पास हुई। जैसे ही घटना की सूचना मिली, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को सीहोर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे में घायल जवानों की पहचान एएसआई एसपी सिमोलिया, नीरज शुक्ला और आकाश अटल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी जवान शिवराज सिंह चौहान के सुरक्षा दस्ते में शामिल थे।
Shivraj Singh Chouhan: गनीमत रही कि यह वाहन मंत्री के मुख्य वाहन से काफी पीछे था, जिससे शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनका कार्यक्रम निर्धारित अनुसार जारी है। हादसे को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।