
Share Market
Share Market: मुंबई: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती दिखाते हुए कारोबार समाप्त किया। बीएसई सेंसेक्स 410.19 अंक (0.51%) की बढ़त के साथ 81,596.63 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 129.55 अंक (0.52%) चढ़कर 24,813.45 पर पहुंचा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार ने सकारात्मक रुख बनाए रखा।
Share Market: शुरुआती कारोबार में तेजी
दिन की शुरुआत में सेंसेक्स 731 अंक उछलकर 81,917 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 222 अंक की तेजी के साथ 24,906 पर कारोबार करता दिखा। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भी बाजार ने अपनी बढ़त कायम रखी।
Share Market: सेंसेक्स शेयरों का प्रदर्शन
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी देखी गई। सनफार्मा, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा जैसे 9 शेयर 1.5% तक बढ़े। वहीं, इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक सहित 8 शेयरों में 1% तक की गिरावट दर्ज हुई।
Share Market: वैश्विक बाजारों का मिश्रित रुख
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा। जापान का निक्केई 40 अंक (0.10%) गिरकर 37,500 पर रहा। कोरिया का कोस्पी 30 अंक (1%) चढ़कर 2,625 पर कारोबार कर रहा था। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 120 अंक (0.50%) ऊपर 23,800 पर और शंघाई कंपोजिट 13 अंक (0.40%) बढ़कर 3,393 पर रहा। अमेरिका में 20 मई को डाउ जोन्स 115 अंक (0.27%) गिरकर 42,677 पर, नैस्डेक 73 अंक और S&P 500 23 अंक नीचे बंद हुए।
Share Market: मंगलवार को भारी गिरावट
20 मई को सेंसेक्स 873 अंक लुढ़ककर 81,186 पर और निफ्टी 262 अंक गिरकर 24,684 पर बंद हुआ था। बुधवार की तेजी ने निवेशकों में विश्वास जगाया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.