
Google I/O 2025: गूगल ने पेश किया Google Beam, बदलेगा वर्चुअल कम्युनिकेशन का अंदाज़...
Google I/O 2025: नई दिल्ली : Google I/O 2025 के आयोजित इवेंट में गूगल ने तकनीकी दुनिया में कई बड़े ऐलान किए। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं Project Starline ने, जिसे अब नए नाम Google Beam के रूप में दुनिया के सामने पेश किया गया है। यह गूगल का पहला AI-आधारित 3D वीडियो कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है, जो वीडियो कॉलिंग के अनुभव को बिल्कुल नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है।
Google I/O 2025: ऐसा अनुभव जैसे सामने बैठा हो इंसान
Google Beam का सबसे खास पहलू है इसका इमर्सिव 3D एक्सपीरियंस, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कॉल पर मौजूद व्यक्ति आपके सामने ही बैठा है। यह तकनीक AI, 3D इमेजिंग और स्पेशल डिस्प्ले का उपयोग करके एक नेचुरल और रियलिस्टिक इंटरएक्शन का अनुभव देती है।
Google I/O 2025: रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन और टोन प्रिज़र्वेशन
Google Beam में रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन की सुविधा भी है, जिससे विभिन्न भाषाओं के बीच संवाद करना आसान हो जाता है। खास बात यह है कि अनुवाद के दौरान व्यक्ति की वॉयस टोन और भावनाएं जस की तस बनी रहती हैं, जिससे बातचीत पूरी तरह ऑथेंटिक लगती है।
Google I/O 2025: AI टूल्स: टेक्स्ट से बनाएँ फोटो और वीडियो
इस इवेंट में गूगल ने ऐसे AI टूल्स भी पेश किए, जो केवल टेक्स्ट के आधार पर फोटो और वीडियो तैयार करने में सक्षम हैं। यह तकनीक रचनात्मकता और प्रोडक्टिविटी को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है।
Google I/O 2025: Zoom और Google Meet से होगी संगतता
गूगल की योजना है कि Beam को Google Meet और Zoom जैसे प्रमुख वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ इंटीग्रेट किया जाए। इससे यूज़र्स को किसी अतिरिक्त सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल किए बिना ही Google Beam का अनुभव मिल सकेगा।
Google I/O 2025: HP के साथ साझेदारी, जल्द आएगा पहला डिवाइस
गूगल ने Beam को कॉर्पोरेट और वर्कप्लेस के लिए सुलभ बनाने हेतु HP के साथ साझेदारी की है। उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक इसका पहला Beam डिवाइस बाज़ार में उपलब्ध होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.