share market
Share Market: नई दिल्ली: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे शुरुआती कारोबार के बाद मजबूती के साथ बंद हुआ। सुबह कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार दबाव में रहा, लेकिन दोपहर बाद आईटी शेयरों की तेजी और सकारात्मक निवेशक भावना से सूचकांकों ने जबरदस्त रिकवरी की।
Share Market: कारोबार समाप्ति पर बीएसई सेंसेक्स 513.45 अंक (0.61%) की उछाल के साथ 85,186.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 142.60 अंक (0.55%) चढ़कर 26,052.65 के स्तर पर पहुंच गया। इंफोसिस द्वारा लगभग ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक की घोषणा के बाद आईटी सेक्टर में 2.96% की मजबूती देखने को मिली, जिसने बाजार में बढ़त की कमान संभाली।
Share Market: अधिकतर सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें निफ्टी आईटी, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रमुख रहे। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा शामिल रहे। वहीं टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, मारुति सुजुकी और अदाणी पोर्ट्स जैसे शेयर गिरावट में रहे।
Share Market: बाजार बंद होने तक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 475.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों की संपत्ति में करीब ₹1.02 लाख करोड़ का इजाफा हुआ। कुल 4,346 शेयरों में हुए कारोबार में 1,841 बढ़त, 2,337 गिरावट और 168 शेयर स्थिर रहे।
