
Shahrukh khan Injured
Shahrukh khan Injured: मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनकी चोट है। फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख को एक एक्शन सीन करते वक्त चोट लग गई है, जिसकी वजह से अब उन्हें करीब एक महीने का ब्रेक लेना पड़ेगा।
क्या हुआ शूटिंग के दौरान?
शाहरुख मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में फिल्म के कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मांसपेशियों में गंभीर चोट लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को तत्काल अमेरिका ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और कहा है कि वे कम से कम एक महीना शूटिंग नहीं कर पाएंगे।
सितंबर-अक्टूबर तक रुकी ‘किंग’ की शूटिंग
फिल्म ‘किंग’ की अगली शूटिंग शेड्यूल अब शाहरुख की रिकवरी के बाद सितंबर या अक्टूबर में शुरू होगी। यह फिल्म कई मायनों में खास है, क्योंकि इसमें शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
पहले भी झेल चुके हैं कई चोटें
यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख को शूटिंग के दौरान चोट लगी है। उनके कंधे, घुटने और पीठ की पहले भी सर्जरी हो चुकी है, लेकिन हर बार वह मजबूती से वापसी करते आए हैं। यह चोट गंभीर नहीं बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “शाहरुख खान को लगी गंभीर चोट, ‘किंग’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, इलाज के लिए पहुंचे अमेरिका”