
Congress incharge Sachin Pilot
Sachin Pilot: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल चर्चा में हैं। हाल ही में उनके जन्मदिन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भिलाई स्थित उनके आवास पर छापेमारी कर उन्हें 3200 करोड़ के आबकारी घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया। चैतन्य वर्तमान में रायपुर सेंट्रल जेल में पुलिस रिमांड पर हैं। इस गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने व्यापक प्रदर्शन किया, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार पर उद्योगपति गौतम अडानी के इशारे पर कार्रवाई का आरोप लगाया गया। कांग्रेस का दावा है कि भूपेश बघेल ने राज्य में पेड़ों की कटाई पर सवाल उठाए, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई।
वहीं, भाजपा ने इसे जांच एजेंसी की स्वतंत्र कार्रवाई बताते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। भाजपा का कहना है कि भूपेश सरकार के दौरान आबकारी, कोयला और जमीन घोटालों में कई बड़े नेता और अधिकारी जेल में हैं।
इस बीच, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर पहुंच रहे हैं। सुबह 8 बजे माना हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वे चैतन्य से मिलने सेंट्रल जेल जाएंगे। उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, भूपेश बघेल और कई कांग्रेसी मौजूद रहेंगे। पायलट ED की कार्रवाई पर नेताओं से चर्चा करेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.