RSS 100 years
RSS 100 years: बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संघ की 100 वर्ष यात्रा के ‘New Horizons’ विषय पर कई सवालों के जवाब दिए। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ कार्यकर्ता केवल भाजपा में ही क्यों जाते हैं? वह दूसरी राजनीतिक पार्टियों में क्यों जाते हैं? इस बात का भी जवाब दिया । उन्होंने कहा कि संघ कार्यकर्ताओं के लिए सभी दरवाजे बंद हैं, केवल भाजपा का दरवाजा खुला हुआ है। संघ प्रमुख ने यह भी कहा कि हम किसी स्वयंसेवक से नहीं कहते कि कहां जाओ।
RSS 100 years: इस दौरान मोहन भागवत ने कहा कि यह सवाल मुझसे मत पूछिए। पहली बात तो हम अपने स्वयंसेवकों से नहीं कहते कि कहां जाओ। लेकिन, अगर संघ का स्वयंसेवक राजनीति में उतरना चाहता है और किसी दल के पास जाता है उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। उससे कहा जाता है कि तुम आरएसएस वाले हो, जाओ, बाहर जाओ। वहीं, दूसरे दल वाले भी संघ के साथ संबंध होने पर अपने यहां शामिल नहीं होने देते।
RSS 100 years: संघ प्रमुख ने कहा कि आप लोग अन्य दलों के पास जाइए और पूछिए कि आपके दल में कोई स्वयंसेवक क्यों नहीं है? मोहन भागवत की इस बात पर वहां पर तालियां बजने लगीं। मोहन भागवत ने कहा कि हम सिर्फ अपना काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम अच्छा काम कर रहे हैं, यह जानते भी कुछ लोग हमारी आलोचना ही करते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






