
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कटौती की तैयारी में RBI, दिवाली से पहले सस्ता हो सकता है लोन
RBI Repo Rate: नई दिल्ली। देश की आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आगामी मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में रेपो रेट में कटौती कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली से पहले RBI करीब 1.25 प्रतिशत तक रेपो रेट में कटौती कर सकता है, जिससे आम लोगों को सस्ते लोन की सौगात मिल सकती है।
RBI Repo Rate: जून से शुरू होगी राहत
बताया जा रहा है कि RBI की अगली बैठक 4 से 5 जून के बीच प्रस्तावित है। इसमें 0.25 प्रतिशत की कटौती तय मानी जा रही है। इसके बाद अगस्त और सितंबर की मीटिंग्स में भी रेपो रेट में कटौती की संभावना जताई गई है। इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी, ऐसे में यह कदम जनता के लिए एक दिवाली गिफ्ट की तरह हो सकता है।
RBI Repo Rate: अब तक हो चुकी है दो बार कटौती
इससे पहले फरवरी और अप्रैल 2025 में भी RBI दो बार 0.25 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। यानी अब तक कुल 0.50 प्रतिशत की राहत मिल चुकी है। यदि मौजूदा अनुमान सही साबित हुए, तो वित्त वर्ष 2025-26 में कुल 125 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती संभव है।
RBI Repo Rate: क्या होता है रेपो रेट
रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है। यदि इस दर में कटौती होती है तो बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है, जिसका सीधा लाभ आम जनता को होता है। इससे होम लोन, व्हीकल लोन और अन्य बैंक लोन की EMI कम हो जाती है।
RBI Repo Rate: आर्थिक ग्रोथ को मिलेगा समर्थन
विशेषज्ञों का मानना है कि रेपो रेट में कटौती से आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी और GDP ग्रोथ को भी सहारा मिलेगा। यही वजह है कि SBI की रिपोर्ट में भी जून और अगस्त में कुल 0.75 प्रतिशत की कटौती की संभावना जताई गई है।
1 thought on “RBI Repo Rate: रेपो रेट में कटौती की तैयारी में RBI, दिवाली से पहले सस्ता हो सकता है लोन”