
Ranya Rao Gold Smuggling Case: रान्या राव सोना तस्करी मामला, कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने खुद को बताया बेकसूर...
Ranya Rao Gold Smuggling Case: बेंगलुरु। रान्या राव सोना तस्करी मामला: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने पुलिस पूछताछ के दौरान सोने की तस्करी के रैकेट में शामिल होने से इनकार किया है। रान्या ने दावा किया कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। डीआरआई की पूछताछ में अभिनेत्री ने अपनी बेगुनाही की बात कही।
Ranya Rao Gold Smuggling Case: अभिनेत्री ने की दुबई और अमेरिका की यात्रा
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री का यह दावा डीआरआई को दिए गए उनके बयान से मेल नहीं खाता, जिसमें उन्होंने 17 सोने की छड़ों के साथ पकड़े जाने की बात कबूल की थी। बयान में यह भी जिक्र था कि वह सिर्फ दुबई ही नहीं, बल्कि यूरोप और अमेरिका की भी यात्रा कर चुकी हैं।
Ranya Rao Gold Smuggling Case: 3 मार्च को हुई थी अभिनेत्री की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि 3 मार्च को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अभिनेत्री रान्या राव को लगभग 14 किलो सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अधिकारियों ने उनके घर पर छापेमारी की, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।
Ranya Rao Gold Smuggling Case: रान्या राव हैं डीजीपी की सौतेली बेटी
जानकारी हो कि अभिनेत्री रान्या राव कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। हालांकि, डीजीपी ने रान्या से दूरी बनाते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता कि वह क्या कर रही हैं, क्योंकि वह अपने पति जतिन हुक्केरी के साथ रहती हैं। वहीं, सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.