Ramesh Bais CG Visit : रायपुर : रमेश बैस आज आएंगे छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र के निवर्तमान राज्यपाल बैस रायपुर पहुंचेंगे, आज शाम 5 बजे मुम्बई से रायपुर पहुंचेंगे बैस, रायपुर में रवि नगर निवास जाएंगे,
महाराष्ट्र के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस को मुंबई राजभवन में सोमवार को विदाई दी गई। विदाई के बाद वे आज 30 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। बैस शाम 5 बजे मुम्बई से रायपुर पहुंचेंगे और रवि नगर निवास जाएंगे। बैस बीते 5-6 वर्ष में पहले त्रिपुरा,फिर झारखण्ड और महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे।
बता दें कि राज्यपाल के प्रधान सचिव प्रवीण दराडे ने विशेष सचिव विपिन कुमार सक्सेना के साथ राजभवन मुंबई में राज्यपाल रमेश बैस को कॉफी टेबल बुक ‘राजभवन पत्रिका’ की एक प्रति भेंट की। ई-बुक में राज्यपाल द्वारा 2023 और 2024 में भाग लिए गए कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और समारोहों की संक्षिप्त रिपोर्ट और तस्वीरें शामिल हैं।
CG Today News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आज का कार्यक्रम
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.