
Rakshabandhan 2025 : रायपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का राखी बाजार पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो चुका है। गोलबाजार, आरएस शुक्ला रोड, शास्त्री बाजार और आमापारा जैसे प्रमुख बाजारों में सुबह से देर शाम तक बहनों की भीड़ राखी खरीदारी के लिए उमड़ रही है। भाई-बहन के प्रेम के इस त्योहार को खास बनाने के लिए बाजार हर उम्र और पसंद की राखियों से सजे हैं, जिनमें स्टोन राखियों से लेकर कार्टून और घड़ी वाली राखियां तक शामिल हैं।
Rakshabandhan 2025 : बाजार में राखियों की वैरायटी-
इस बार राखी बाजार में हर बजट और पसंद के लिए राखियां उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए कार्टून और घड़ी वाली राखियां ₹20 से ₹50 की रेंज में खूब पसंद की जा रही हैं। वहीं, महिलाएं कड़े, लटकन और स्टोन वाली राखियों को ₹50 से ₹200 की रेंज में खरीद रही हैं। सामान्य राखियां ₹5 से लेकर ₹250 तक की कीमत में उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री ₹20 से ₹30 की राखियों की हो रही है। दुकानदारों के अनुसार, गोलबाजार में स्टोन राखियों की मांग सबसे ज्यादा है, जबकि शास्त्री बाजार और आमापारा महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं।
Rakshabandhan 2025 : सड़कों पर सजी अस्थाई दुकानें-
रक्षाबंधन के नजदीक आते ही रायपुर की सड़कों के किनारे अस्थाई राखी दुकानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। ये दुकानें रंग-बिरंगी राखियों, गिफ्ट आइटम्स और पूजा सामग्री से सजी हैं, जो खरीदारों को आकर्षित कर रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार राखी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 20% की वृद्धि देखी जा रही है। एक दुकानदार ने बताया, “बच्चों के लिए कार्टून राखियां और युवाओं के लिए स्टाइलिश स्टोन राखियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं। हर बजट की राखी उपलब्ध है, ताकि कोई भी बहन अपने भाई के लिए राखी खरीद सके।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.