Rajnandgaon News : सरपंच सचिव के कारनामों से परेशान होकर पूरे गाँव वालो ने मिलकर पंचायत भवन में जड़ा ताला...जानें पूरा मामला
Rajnandgaon News : राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव के ग्राम खैरझिटी में सरपंच सावित्री देवांगन और सचिव राधेलाल साहू के कारनामे से परेशान होकर आज पूरे गाँव वाले ने मिलकर पंचायत भवन में ताला जड़ दिया…
बता दे कि जिला मुख्यालय से महज 12 किमी की दूरी पर ग्राम खैरझिटी है, जहाँ 22 दिन पूर्व गाँव के पूरे ग्रामीण कई टैक्टर और गाड़ियों में भर कर सरपंच सचिव की शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय पहुँचे थे…
ग्रामीणों का आरोप है की सरपंच सचिव राधेलाल के द्वारा लगातार अपने पदों का दुरुयोग कर भ्रष्टाचार सहित कई अनिमिताये उनके द्वारा बरता जा रहा है, जिससे पूरे गाँव के ग्रामीण घुस्से में है
Rajnandgaon News
आज वही ग्रामीणों के द्वारा जिस पंचायत भवन में बैठ कर गाँव की विकास का योजना बनाई जाती थी, उसी भवन में आज ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया…
वही ग्रामीणों ने जांच कर रहे अधिकारियों पर बड़ा सवाल उठाया है, वही सरपंच सचिव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग किये है…
