
Rajdhani Raipur : राजधानी में खुलेंगी 55 नई सरकारी राशन दुकान....
Rajdhani Raipur : रायपुर : राजधानी के 29 वार्ड में खुलेंगी 55 नई सरकारी राशन दुकान, नई दुकानों के खुलने के बाद राशन दुकानों की संख्या बढ़कर 287, किसी भी दुकान पर नहीं होंगे 500 से अधिक कार्डधारक, कई वार्ड में 1 , कही 2 से 3 तो कहीं 4 से 5 दुकानें शामिल…
रायपुर में 29 वार्डों में 55 नई सरकारी राशन दुकानों के खुलने की योजना है। इन नई दुकानों के खुलने के बाद, शहर में राशन दुकानों की कुल संख्या 287 हो जाएगी। प्रत्येक दुकान पर 500 से अधिक कार्डधारक नहीं होंगे, जिससे वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सकेगा।
कुछ वार्डों में एक दुकान होगी, जबकि अन्य में 2 से 3 और कुछ में 4 से 5 दुकानें शामिल की जाएंगी। यह कदम राशन वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाने के लिए उठाया गया है।
Raipur fraud : रायपुर में फ्लैट दिलाने के नाम पर 45 लाख की ठगी, देखें पूरा मामला
Check Webstories