Rajdhani Raipur : रायपुर : जमीन की रजिस्ट्री में 1 अप्रैल से बदलाव, किसानों को होगा लाभ जमीन की रजिस्ट्री गाइड लाइन दर पर 30 फीसदी की छूट 31 मार्च को हो रहा खत्म
Rajdhani Raipur : पिछले सरकार ने पांच साल तक जमीन का गाइड लाइन रेट नहीं बढ़ाया था, बीजेपी सरकार 30 फीसदी छूट को करेगी खत्म इससे किसानों को होगा लाभ, जमीनों का मिलेगा उचित मूल्य सरकार के खजाने में आएंगे 800 करोड़ ज्यादा
पूरी डिटेल
प्रदेश वासियों के लिए अब जमीन की खरीद बिक्री करना महंगा पड़ सकता है… जमीन की सरकारी गाइडलाइन दरों में 30 प्रतिशत की छूट इसी महीने 31 मार्च को खत्म हो रही है.. यानि प्रदेशभर में जमीन की सरकारी गाइडलाइन दरों में 30 प्रतिशत की वृद्धि होगी…पिछली सरकार ने आम आदमी और किसान जमीन खरीद सके इसलिए सरकारी गाइडलाइन में रजिस्ट्री के दौरान 30% की
छूट दिया था…लेकिन अब बीजेपी सरकार ने उसे खत्म करने की बात कर रही है… इसमें सरकारी नुमाइदों का कहना है कि 30 प्रतिशत की छूट खत्म करने के बाद किसानों को फायदा होगा…लेकिन इसके जानकर और आम लोगों का कहना है कि सरकारें अपनी हिसाब से रजिस्ट्री के नियम में बदलाव करती है लेकिन आम लोगों को शुल्क तो वही देना पड़ता है…हालांकि रजिस्ट्री में छूट
को खत्म करने से आम जनता को कोई नुकसान नहीं होगा…रायपुर के अधिवक्ता खोमेंद्र साहू ने बताया की इससे लोगों को फायदा ही होगा और जो लोगों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता था वह नहीं देना पड़ेगा…लेकिन पंजीयन छूट देना होगा…उन्होंने बताया की
पहले पंजीयन शुल्क लगभग एक प्रतिशत था बाद में बढ़ाकर भूमि पर चार और मकान पर दो प्रतिशत कर दिया गया.. अब छूट समाप्त करने के बाद पंजीयन शुल्क में भी काम करना पड़ेगा तब जाकर आम आदमी को फायदा होगा…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.