
Rajasthan Tonk news : आजादी के बाद मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता गाँव....
Rajasthan Tonk news : टोंक : नेताओं ने जाति- समाज के नाम पर खुब सियासत कर राजनीतिक रोटियां सेकी और चुनाव जीते. भारत आजादी के बाद भारत चांद पर पहुंचा तो कई विकास के स्वर्ण अध्यायों के आयाम स्थापित किए गए

Rajasthan Tonk news : लेकिन टोंक जिले का एक ऐसा गांव जो आजादी के कई सालों से मूलभूत सुविधाओं से तरस रहा है लोकसभा चुनाव में किसी भी नेता अब तक गांव तरफ़ मुंह तक नहीं किया

वह गांव है दोलतपुरा जो आजादी के कई दशकों के बाद भी मुलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है जो राजनेता की करनी और कथनी स्पष्ट अन्तर दरशा रही है ,भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के 10 साल के विकास के दावों की मुंह चिढ़ाती तस्वीरे