
Rajasthan Board Result 2024
Rajasthan Board Result 2024
Rajasthan Board Result 2024 : जयपुर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं के तीनों स्ट्रीम कला, विज्ञान और वाणिज्य के रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिए है। एक बार फिर होनहार बच्चों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस बार खैरथल की रहने वाली प्राची सोनी ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है।
Rajasthan Board Result 2024 : प्राची ने साइंस स्ट्रीम में 98 नहीं, 99 नहीं, बल्कि पूरे 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। हैरत की बात ये है कि प्राची के पांचो सब्जेक्ट्स में कुल 500 में से 500 नंबर आए हैं। आपको बता दें 10वी में भी प्राची ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
प्राची के पापा नरेन्द्र सोनी प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां बेबी रानी गृहणी है l आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल मैनेजमेंट की ओर से प्राची को निशुल्क पढ़ाया जा रहा हैl
Voting Video Viral : ई. वी. एम. मशीन पर वोट देते वीडियो वायरल…..
प्राची सोनी ने बताया कि ओवरऑल रिजल्ट में 100 प्रतिशत नंबर आने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब नतीजा देखा और सभी विषय में 100 नंबर आने का पता चला, तब ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्राची ने बताया कि उन्होंने रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई की, जबकि एग्जाम के समय 11 से 12 घंटे पढ़ाई को दिए। हर विषय को सही ढंग से कवर किया और बार-बार रिवीजन किया।
प्राची ने बताया कि उन्होंने सबसे ज्यादा फिजिक्स सब्जेक्ट पर फोकस किया। यही पसंदीदा सब्जेक्ट भी रहा।
प्राची ने बताया कि वे भविष्य में सिविल सर्विस में जाना चाहती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता और टीचर्स को दिया। स्कूल के निदेशक सुनील यादव ने बताया कि प्राची के नतीजे देखकर बहुत गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। संभवतः ये पहला रिजल्ट है जिसमें किसी छात्र के शत प्रतिशत नंबर आए हैं
अपडेट
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.